Rajasthan: जयपुर में छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती पर भव्य भगवा रैली, राज्यपाल और मुख्यमंत्री होंगे मुख्य अतिथि
वीर मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में 19 फरवरी को जयपुर में एक भव्य भगवा रैली का आयोजन किया जाएगा। यह ऐतिहासिक रैली 16 फरवरी 2025 को नासिक से प्रारंभ होगी और 18 फरवरी को जयपुर पहुंचेगी। इसके बाद 19 फरवरी को जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में शिवाजी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। इस कार्यक्रम में राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा सहित कई मंत्री एवं जनसेवक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। शिवाजी महाराज की मूर्ति निकलेगी रथ पर सवार इस आयोजन की सबसे खास बात यह होगी कि 20 फीट ऊंची छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा विशेष रूप से तैयार किए गए रथ पर सवार होकर शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरेगी। इस दौरान पूरे शहर में भगवा ध्वज लहराएंगे और 'जय शिवाजी, जय भवानी' के गगनभेदी नारे गूंजेंगे। तनोट माता मंदिर पर होगा समापन यह ऐतिहासिक भगवा रैली 19 फरवरी को जयपुर में उत्सव मनाने के बाद राजस्थान के ऐतिहासिक स्थल तनोट माता मंदिर पहुंचेगी, जहां इसका विधिवत समापन होगा। रैली के मार्ग में आने वाले प्रत्येक जिले में इसका भव्य स्वागत किया जाएगा। गौरवशाली व्यक्तियों का होगा सम्मान इस कार्यक्रम के दौरान समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रबुद्ध नागरिकों, जनसेवकों और विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान समाज में उनके योगदान को सराहने और युवा पीढ़ी को प्रेरित करने के उद्देश्य से दिया जाएगा। भगवा उत्सव में बदलेगा जयपुर रैली के दौरान जयपुर पूरी तरह भगवा रंग में रंगा नजर आएगा। ऐतिहासिक इमारतों, चौकों और प्रमुख मार्गों को केसरिया ध्वजों और रोशनी से सजाया जाएगा। इसके अलावा, वीर रस के कवि सम्मेलनों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 13, 2025, 14:47 IST
Rajasthan: जयपुर में छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती पर भव्य भगवा रैली, राज्यपाल और मुख्यमंत्री होंगे मुख्य अतिथि #CityStates #Jaipur #Rajasthan #JaipurNews #ChhatrapatiShivajiMaharajJayanti #ChhatrapatiShivajiMaharajJayantiNews #GovernorAndChiefMinister #SubahSamachar