Roorkee News: टपकेश्वर महादेव के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का जत्था रवाना
रुड़की। धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए रामनगर से श्रद्धालुओं का जत्था रविवार सुबह रवाना हुआ है। श्रद्धालु रुड़की और टपकेश्वर महादेव के बीच पड़ने वाले धार्मिक स्थलों के दर्शन करेगा। रविवार को रामनगर के करीब 200 लोगों का जत्था रामनगर चौक के पास एकत्र हुआ। यहां पर दो बसों में सवार होकर श्रद्धालु टपकेश्वर महादेव धार्मिक स्थल के लिए रवाना हुए। इस दौरान पार्षद पंकज सतीजा, कैलाश चंद्र शास्त्री, सतीश कालरा, सपना भल्ला और संतोष अरोड़ा ने कहा कि देश, प्रदेश और शहर में तरक्की हो। सभी में प्रेमभाव और सभी धर्म और वर्ग के लोगों में सामाजिक सौहार्द बना रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 18:10 IST
Roorkee News: टपकेश्वर महादेव के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का जत्था रवाना #AGroupOfDevoteesLeftForTheDarshanOfTapkeshwarMahadev. #SubahSamachar
