Etah News: स्वास्थ्यकर्मी को हुआ चिकनपॉक्स, 200 वायरल बुखार पीड़ितों ने लिया उपचार

एटा। मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में कार्यरत एक स्वास्थ्यकर्मी चिकनपॉक्स से पीडि़त मिला। उपचार शुरू किया गया है। वहीं बुधवार को वायरल बुखार से करीब 200 मरीजों ने उपचार लिया।मेडिकल कॉलेज की ब्लड बैंक में काउंसलर रजत कुमार को कुछ दिन से बुखार आ रहा था। इसके बाद उन्हें शरीर पर दाने दिखाई दिए। वह त्वचा विभाग में दवा लेने के लिए पहुंचे जहां चिकित्सकों ने चिकनपॉक्स की पुष्टि की। इसके बाद स्वास्थ्यकर्मी अवकाश लेकर अपने घर चले गए। त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रीति कुशवाहा ने बताया कि चिकनपॉक्स फैलने वाली बीमारी है। इससे बचाव के लिए नियमित साफ-सफाई के साथ रहना चाहिए। साथ ही अन्य लोगों को मरीज से दूरी बनाकर रखनी चाहिए। मेडिसिन विभाग में बुधवार को 200 मरीजों ने वायरल बुखार की दवा ली। चिकित्सकों ने उनके लक्षण के आधार पर परीक्षण कराए। बुधवार को सरकारी अवकाश होने की वजह से ओपीडी दोपहर 12 बजे तक ही संचालित हुई। इस दौरान कुछ मरीज दवा लेने से वंचित रह गए। चिकित्सकों ने सामान्य वार्ड में करीब 30 गंभीर मरीजों को भर्ती कराया जहां उनका उपचार किया जा रहा है। चिकित्सकों ने बताया कि मौसम बदलने की वजह से ज्यादातर बच्चे और बुजुर्ग सर्दी, खांसी, जुकाम के साथ वायरल बुखार की चपेट में आ रहे हैं। घर में परिजन उनका ध्यान रखें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 17:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Etah News: स्वास्थ्यकर्मी को हुआ चिकनपॉक्स, 200 वायरल बुखार पीड़ितों ने लिया उपचार #AHealthWorkerContractedChickenpox #And200ViralFeverPatientsReceivedTreatment. #SubahSamachar