शाहजहांपुर में भीषण हादसा: तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली टिनशेड में घुसी, दंपती की मौत, पौत्री गंभीर घायल
शाहजहांपुर जिले में पुवायां-निगोही स्टेट हाईवे पर गांव सुनारा बुजुर्ग में तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे बने मकान के बाहर पड़े टिनशेड में जा घुसी। जिससे वहां सो रहे रामशंकर (48) और उनकी पत्नी तारा देवी (46) की कुचलकर मौत हो गई, जबकि 13 वर्षीय पौत्री वंदना गंभीर रूप से घायल हो गई। रामशंकर खेतीबाड़ी करते थे। परिजनों ने बताया कि रामशंकर, तारा देवी, अपनी पौत्री वंदना पुत्री दुर्गेश के साथ हाईवे पर बने मकान के बाहर टिनशेड में सो रहे थे। बुधवार की रात करीब 11 बजे पुवायां की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली का चालक नियंत्रण खो बैठा और टिनशेड में जा घुसा। तेज धमाके की आवाज सुनकर परिजन उठे तो रामशंकर, तारादेवी और वंदना घायल अवस्था में पड़े थे। परिजनों ने घायलों को मलबे से निकाला और सीएचसी लाए। डॉक्टर ने रामशंकर और तारा देवी को मृत घोषित कर दिया। वंदना की हालत गंभीर होने के कारण राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 06, 2025, 01:41 IST
शाहजहांपुर में भीषण हादसा: तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली टिनशेड में घुसी, दंपती की मौत, पौत्री गंभीर घायल #CityStates #Crime #Shahjahanpur #RoadAccident #Tractor-trolley #SubahSamachar
