Mandi News: बालीचौकी में पहाड़ी दरकी, तीन भवन करवा दिए खाली
बालीचौकी (मंडी)। उपमंडल बालीचौकी मुख्यालय के जीरो प्वाइंट पर पहाड़ दरकने से दो भवनों में गहरी दरारें आ गईं, जबकि एक अन्य मकान भी खतरे की जद में है। सुरक्षा के दृष्टिगत प्रशासन ने तीनों भवन खाली करवा दिए हैं।जानकारी के अनुसार प्रभावित भवनों में दुकानें और आवासीय कमरे बने हुए थे। बुधवार सुबह ही दुकानदारों व किरायेदारों ने अपना सामान निकालकर स्थान खाली कर दिया। भवन मालिक बली राम और बीर सिंह ने बताया कि उन्होंने बैंक व रिश्तेदारों से कर्ज लेकर ये भवन बनाए थे और किराये से ही परिवार का गुजारा होता था। अब भवन असुरक्षित होने से वे गंभीर आर्थिक संकट में आ गए हैं। उन्होंने प्रशासन से तत्काल राहत और उचित मुआवजे की मांग की है। एसडीएम बालीचौकी देवी राम ने बताया कि वे मौके पर पहुंचे थे और सुरक्षा की दृष्टि से तीनों भवन खाली करवाए गए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रभावित परिवारों को प्रशासन हरसंभव मदद उपलब्ध कराएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 20, 2025, 19:32 IST
Mandi News: बालीचौकी में पहाड़ी दरकी, तीन भवन करवा दिए खाली #MandiNews #TodayMandiNews #MandiHindiNews #SubahSamachar