Chamba News: बनीखेत के बैकुंठनगर में जमीन खिसकने से खतरे की जद में आया घर
बनीखेत (चंबा)। ग्राम पंचायत पुखरी के बैकुंठ नगर वार्ड में बारिश के कारण जमीन खिसकने से एक दोमंजिला मकान खतरे की जद में आ गया है। जमीन खिसकने मकान के बरामदे में दरारें आने से पूरी तरह असुरक्षित हो गया है। हल्का पटवारी की ओर से नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर आगामी कार्रवाई हेतु उपमंडलीय प्रशासन को दे दी गई है। इसके साथ ही प्रभावित परिवार को दो तिरपालें भी मुहैया करवाई गई है। एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज ने भी मौके का दौरा कर स्थिति का जायजा लेने के साथ ही प्रभावित परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। जानकारी के अनुसार पिछले दो दिनों से जारी मूसलाधार बारिश के चलते बैकुंठ नगर वार्ड की रानी देवी के दोमंजिला मकान के अगले हिस्से की जमीन खिसक गई है। किसी अनहोनी की आशंका के चलते प्रभावित परिवार को रातें डर के साये में काटनी पड रही है। हालांकि भूस्खलन की जद में आए मकान के हिस्से को तिरपाल से ढककर बचाव के कदम उठाए गए हैं। पुखरी पंचायत के उप प्रधान विशाल टंडन ने बताया उपमंडलीय प्रशासन की ओर से बताया कि प्रभावित परिवार को नुकसान की भरपाई हेतु उपमंडलीय प्रशासन से हर संभव आर्थिक सहायता दिलवाई जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 21:38 IST
Chamba News: बनीखेत के बैकुंठनगर में जमीन खिसकने से खतरे की जद में आया घर #ChambaNewsHpNews #SubahSamachar