Delhi NCR News: मिहिर भोज की जयंती पर उमड़ा जनसैलाब
नई दिल्ली। कोटला गांव स्थित अखिल भारतीय गुर्जर महासभा भवन में मंगलवार को गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की जयंती मनाई गई। इस मौके पर गांव और आसपास के इलाके से सैकड़ों लोग एकत्रित हुए और मिहिर भोज को नमन किया। भवन परिसर राष्ट्र भक्ति और सामाजिक एकता के नारों से गूंज उठा। इसके बाद मंच से वक्ताओं ने कहा कि मिहिर भोज सिर्फ गुर्जर समाज ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए गौरव और स्वाभिमान के प्रतीक हैं। उनके जीवन से नेतृत्व, साहस और जनकल्याण की प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर यशवीर सिंह, हरिश्चंद्र भाटी, आनंद सरपंच, अरविंद प्रधान और हरि अवाना मौजूद रहे। भवन में बच्चों और युवाओं ने कविताएं, भाषण और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मिहिर भोज की वीरगाथा को प्रस्तुत किया। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 21:23 IST
Delhi NCR News: मिहिर भोज की जयंती पर उमड़ा जनसैलाब #AHugeCrowdGatheredOnTheBirthAnniversaryOfMihirBhoj #SubahSamachar