Gorakhpur News: एक थप्पड़ के बदले ले ली जान...कुल्हाड़ी से मारकर मजदूर की कर दी हत्या- गिरफ्तार
गोरखपुर राजघाट इलाके में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। किराए के मकान में रहने वाले एक मजदूर की सिकरीगंज के रमेश निषाद ने कुल्हाड़ी से मारकर उसकी हत्या कर दी। रमेश, सिकरीगंज का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि मृतक मजदूर विजय अग्रहरि ने एक दिन पहले रमेश को किसी बात से नाराज होकर थप्पड़ मार दिया था। इसी थप्पड़ का बदला लेने के लिए अगले दिन रमेश ने विजय की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी रमेश को गिरफ्तार कर लिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 10, 2025, 12:56 IST
Gorakhpur News: एक थप्पड़ के बदले ले ली जान...कुल्हाड़ी से मारकर मजदूर की कर दी हत्या- गिरफ्तार #CityStates #Gorakhpur #GorakhpurNews #GorakhpurPolice #RajghatThanaGorakhpur #LaborerWasMurdered #CrimeNews #RajghatPolice #GorakhpurPoliceHindiNews #SubahSamachar