Pilibhit News: डीएपी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

जिला पंचायत अध्यक्ष ने आधार कार्ड संशोधन में आ रही दिक्कतों की भी जानकारी दीसंवाद न्यूज एजेंसी पूरनपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. दलजीत कौर ने जिले में डीएपी का टोटा होने, आधार कार्ड में संशोधन आदि की समस्या का समाधान कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। मुख्यमंत्री को भेजे अलग-अलग पत्रों मेंं जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. दलजीत कौर ने कहा कि रबी की फसल की बुआई में डीएपी की जरूरत होती है। मगर जिले में डीएपी का टोटा है। पत्र में पर्याप्त मात्रा में डीएपी की उपलब्धता कराने की मांग की गई। इसके अलावा अन्य पत्र में आधार कार्ड बनवाने और संशोधन कराने के लिए उप डाकघर और बैंक ऑफ बड़ौदा में लोगों को हो रही असुविधा की जानकारी दी। पत्र में कहा गया है कि आधार कार्ड में संशोधन को लेकर लोगों को लंबी कतार लगानी पड़ रही है। संशोधन और नया आधार कार्ड बनवाने के लिए लोगों को कई दिन तक चक्कर काटने पड़ रहे हैं। पत्र में ग्राम और न्याय पंचायत स्तर पर आधार कार्ड बनवाने, संशोधन कराने की मांग की गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 26, 2024, 17:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pilibhit News: डीएपी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा पत्र #ALetterWasSentToTheChiefMinisterRegardingTheDemandForDAP #SubahSamachar