Hamirpur (Himachal) News: अवाहदेवी मंदिर के लिए लगेगी लिफ्ट, चढ़ाई होगी आसान
शरद नवरात्र से पहले पूरा होगा काम, स्थानीय लोगों में खुशी की लहरबुजुर्गों को मिलेगी राहत, पहले सीढ़ीनुमा रास्ता चढ़ने में होती थी परेशानीसंवाद न्यूज एजेंसीअवाहदेवी (हमीरपुर)। प्रसिद्ध आस्था स्थल अवाहदेवी माता मंदिर में अब श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लिफ्ट लगाई जाएगी। शरद नवरात्र से पहले इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। लिफ्ट की सुविधा मिलने से मंदिर तक की चढ़ाई अब और आसान हो जाएगी। हालांकि मंदिर परिसर तक पहुंचने के लिए मंदिर के पूर्वी द्वार से मुख्य सीढ़ीनुमा रास्ता है। इसके अलावा उत्तर और दक्षिण दिशा से भी दो सीढ़ीनुमा रास्ते हैं। इन तीनों ही रास्तों पर धूप और बारिश से बचने के लिए शेड तो बनाए गए हैं, लेकिन सीढि़यों से बुजुर्गों के लिए चढ़ाई चढऩा चुनौतीपूर्ण होता है। भक्तों ने भी मंदिर कमेटी से यहां पर लिफ्ट की सुविधा देने की मांग रखी थी। मंदिर परिसर की कमेटी ने भूमि मालिकों और क्षेत्र के बुद्धिजीवियों के साथ एक बैठक में लिफ्ट लगाने का निर्णय लिया है। यह लिफ्ट मंदिर की पश्चिमी दिशा में यानी ठीक पेट्रोल पंप के सामने से लगेगी। मंदिर कमेटी के प्रधान रमेश चंद गुलेरिया ने बताया कि इससे स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में खुशी की लहर है। उन्होंने कहा कि इससे माता के दर्शन अब सभी के लिए सुलभ होंगे। बुजुर्गों को विशेष राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह सुविधा न केवल श्रद्धालुओं की सुविधा बढ़ाएगी, बल्कि क्षेत्र में में धार्मिक पर्यटन को भी नई दिशा देगी। उम्मीद है इससे पर्यटकों की संख्या में भी वृद्धि होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 19, 2025, 18:19 IST
Hamirpur (Himachal) News: अवाहदेवी मंदिर के लिए लगेगी लिफ्ट, चढ़ाई होगी आसान #ALiftWillBeInstalledForAvahadeviTemple #ClimbingWillBeEasier #SubahSamachar