Budaun News: मांस लेकर सैदपुर जा रहा लोडर वाहन पलटा
सिलहरी। बदायूं से सैदपुर मांस की सप्लाई करने जा रहा पिकअप लोडर वाहन वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव सिलहरी के पास पलट गया। सड़क पर मांस बिखरने से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने भीड़ को शांत करते हुए सड़क से वाहन को हटवाया और यातायात सुचारू कराया। सदर कोतवाली क्षेत्र निवासी जमील अहमद का मांस बेचने का लाइसेंस है। वह बरेली की एक फैक्टरी से मांस खरीदकर जिले के कस्बों में सप्लाई देते हैं। रविवार की सुबह वह लोडर से मांस लेकर सैदपुर कस्बे में सप्लाई देने जा रहे थे कि कोहरे की वजह से सिलहरी गांव के पास एमएफ हाईवे पर अचानक लोडर पलट गया और मांस सड़क पर बिखर गया। यह देख ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने लोगों को समझाकर लोडर को सड़क से हटाया। थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने बताया कि भैंस का मांस सप्लाई करने के लिए लोडर वजीरगंज व सैदपुर आ रहा था। सिलहरी से निकलने के बाद कोहरे की वजह से पलट गया। लोडर में छह कुंतल मांस था। लाइसेंस व फैक्टरी के कागज देखने के बाद लोडर को जाने दिया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 01:19 IST
Budaun News: मांस लेकर सैदपुर जा रहा लोडर वाहन पलटा #ALoaderVehicleCarryingMeatOverturnedOnItsWayToSaidpur. #SubahSamachar
