Jalandhar News: प्रेमी ने घर में घुसकर 18 साल की लड़की को जहर देकर मार डाला, हत्या का केस दर्ज

तरनतारन। एक युवक कथित तौर पर युवती के घर में घुस गया और उसे जहर देकर मार डाला। बताया जा रहा है कि युवक का लड़की से प्रेम प्रसंग था और लड़की और उसके परिवार ने इस रिश्ते से इन्कार कर दिया। परिवार में जाति को लेकर कुछ विवाद था। तरनतारन सदर थाने की पुलिस ने युवक और उसकी मां के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। गांव की एक 60 वर्षीय महिला ने पुलिस को शिकायत दी कि जरमनजीत सिंह उसकी 18 वर्षीय बेटी से बातचीत कर रहा था। वह लड़की के अनुसूचित जाति के एक युवक के साथ संबंधों के खिलाफ थी। इस कारण उसकी बेटी ने जरमनजीत सिंह के साथ संबंध जारी रखने से इन्कार कर दिया। इस कारण युवक 5 नवंबर को उसकी मां भोली कौर के उकसावे पर उसके घर में घुस आया और लड़की को जबरन जहरीला पदार्थ पिला दिया। उन्होंने लड़की को तरनतारन के गुरु नानक देव सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंचे सदर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर अवतार सिंह ने बताया कि मामले में जरमनजीत सिंह और भोली कौर को नामजद किया गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापे मारे जा रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के बाद वारिसों को सौंप दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 07, 2025, 21:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jalandhar News: प्रेमी ने घर में घुसकर 18 साल की लड़की को जहर देकर मार डाला, हत्या का केस दर्ज #ALoverEnteredTheHouseAndPoisonedAn18-year-oldGirlToDeath;AMurderCaseHasBeenFiled. #SubahSamachar