Faridabad Accident: नाले में गिरे पति-पत्नी और तीन बच्चे, बाइक पर सवार हो शादी से आ रहे थे; दो मासूमों की मौत
फरीदाबाद के तिगांव पुल पर बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक परिवार नाले में गिर गया। हादसे में दोबच्चोंकी मौत हो गई है। पति-पत्नी और एक बच्चे को मामूली चोट आई है।शादी समारोह से लौटते वक्त यह हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक, रात में पति-पत्नी और तीन बच्चे एक बाइक पर सवार होकर शादी समारोह से वापस आ रहे थे। इस दौरान सभी नाले में गिर गए। महिला, उसके पति और एक बच्ची को सही सलामत निकल लिया गया है। दो मासूम बच्चोंकी मौत हो गई है।इस हादसे में पति और पत्नी को मामूली चोटें आई हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 07, 2025, 08:40 IST
Faridabad Accident: नाले में गिरे पति-पत्नी और तीन बच्चे, बाइक पर सवार हो शादी से आ रहे थे; दो मासूमों की मौत #CityStates #Faridabad #FaridabadPolice #FaridabadAccident #SubahSamachar