Betul News: नदी के पुल के ऊपर पानी तेज बहाव में बहने लगी कार, पुलिस और ग्रामीणों ने बचाई दो युवकों की जान

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के चोपना थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक बड़ी दुर्घटना टल गई। ग्राम बटकी डोह रपटे पर पानी का तेज बहाव कार को अपने साथ बहा ले गया, जिसमें दो युवक सवार थे। समय रहते चोपना पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। जानकारी के अनुसार, सारणी निवासी कबीर सिंदूर (26 वर्ष) और हंसराज सिंदूर (27 वर्ष) अपनी वैगनआर कार से ग्राम नारायणपुर देवी जागरण में शामिल होने जा रहे थे। नेविगेशन पर निर्भर रहते हुए उन्होंने उफनती नदी के रपटे को पार करने का प्रयास किया। तेज बहाव के चलते कार पानी में बह गई और दोनों युवक फंस गए। घटना की सूचना मिलते ही चोपना पुलिस ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया। पहले से तैयार गोताखोर टीम और ग्रामीणों की मदद से दोनों युवकों को बाहर निकाला गया। अधिकारियों ने बताया कि वाहन को पानी का स्तर घटने के बाद निकाला जाएगा। ये भी पढ़ें:'शंकराचार्य मुझे गाली देते हैं', बाबा बागेश्वर के बयान से गरमाया माहौल, मिली संवाद की चुनौती रेस्क्यू अभियान में थाना चोपना पुलिस टीम के निरीक्षक नरेंद्र सिंह परिहार, एएसआई राजेश कलम, एएसआई बलिराम बमनेले, एएसआई विनोद इवने और आरक्षक कमलेश उयके शामिल रहे। वहीं स्थानीय गोताखोरों में दिलीप घरामी, शंकर सिकदार, चितरंजन सिकदार, सत्तोंजीत घरामी और अभिषेक सिकदार ने बहादुरी दिखाते हुए अहम योगदान दिया। कुछ दिन पहले इसी क्षेत्र में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पानी के तेज बहाव में फंस गई थी। उस समय चोपना पुलिस ने पांच सवारों में से तीन को सुरक्षित बाहर निकाला था। उस साहसिक कार्य के लिए पुलिस टीम और ग्रामीणों को पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया था। पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झारिया ने नागरिकों से अपील की है कि भारी वर्षा में नदी-नालों या रपटों को पार करने का प्रयास न करें और किसी भी आपात स्थिति की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 13:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Betul News: नदी के पुल के ऊपर पानी तेज बहाव में बहने लगी कार, पुलिस और ग्रामीणों ने बचाई दो युवकों की जान #CityStates #Betul #MadhyaPradesh #BetulAccident #ChopnaPoliceRescue #CarSweptAwayInRiver #BatkiDohSlip #CarStuckInStrongCurrent #PoliceDiverRescue #NarendraSinghParihar #SubahSamachar