Udaipur News: घर सूना देख चोरों ने किया हाथ साफ, 10 तोला सोना, एक किलो चांदी और नकदी लेकर फरार

प्रतापनगर थाना क्षेत्र के डांगियों की पंचोली गांव में चोरों ने सूने घर को निशाना बनाकर बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोर घर से करीब 10 तोला सोने के आभूषण, 1 किलो चांदी और लगभग साढ़े तीन लाख रुपये नकद चोरी कर ले गए। जानकारी के अनुसार भोइयों की पंचोली निवासी गोपाल वसीटा पिछले पांच दिनों से एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी तबीयत खराब होने के कारण पूरा परिवार अस्पताल में ही रुका हुआ था। इसी दौरान चोरों ने घर के ताले तोड़कर अंदर प्रवेश किया और वारदात को अंजाम दिया। ये भी पढ़ें:Rajasthan Exam Scam:SOG का बड़ा खुलासा; हाईकोर्ट लिपिक भर्ती में ब्लूटूथ से नकल, स्पेन से मंगवाया स्पाई कैमरा जब उनकी बेटी घर लौटी तो तीन कमरों के ताले टूटे हुए मिले। अलमारी से 12 सोने की चूड़ियां, एक चेन, करीब 1 किलो चांदी और साढ़े तीन लाख रुपये नकद गायब मिले। सूचना मिलने पर प्रतापनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू किया। एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल चोरी के इस बड़े मामले से इलाके में दहशत और चिंता का माहौल बना हुआ है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 21:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Udaipur News: घर सूना देख चोरों ने किया हाथ साफ, 10 तोला सोना, एक किलो चांदी और नकदी लेकर फरार #CityStates #Crime #Rajasthan #Udaipur #TheftInAVacantHouse #AbscondingWithGoldAndSilver #Dangi'sPancholi #PratapnagarPoliceStation #CctvCameraFootage #TheftOfLakhs #UdaipurNews #UdaipurCrimeNews #SubahSamachar