खनन माफिया का खेल: खेत बिसवा नहीं, फर्जी दस्तावेजों से 4 दिन में खरीद डाले 22 ट्रैक्टर, ऐसे हुआ खुलासा

मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर आरटीओ ने जांच कराई। जीएसटी विभाग की जांच में पता चला कि किसान के पास कृषि योग्य भूमि नहीं है। पता भी फर्जी है। मामले में आरटीओ ने वाहन डीलर की डीलरशिप निरस्त कर दी है। सभी ट्रैक्टरों के पंजीयन भी निरस्त कर दिए हैं। किरावली के किसान कानाराम के नाम से मैसर्स श्रीजी मोटर्स (टैफे) से 31 मई, 2022 को 16 ट्रैक्टर खरीदे गए। इसी एजेंसी से कानाराम के नाम से 10 जून को 3, 12 जून को 1, 15 जून को 2 और ट्रैक्टरों की खरीद की गई। दस्तावेज में किरावली में कृषि योग्य भूमि की खसरा खतौनी, आधार कार्ड और पता दिया गया था। सितंबर में ट्रैक्टरों की राजस्थान के विभिन्न जिलों के लिए एनओसी देने के लिए प्रार्थनापत्र आरटीओ आए। आरटीओ ने जांच कराई। कृषि भूमि नहीं होने की बात सामने आने पर ट्रैक्टर एजेंसी से जवाब मांगा। विक्रेता ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसके बाद जयपुर हाउस स्थित जीएसटी विभाग को करापवंचन की संभावना मानते हुए पत्र भेजा गया। फर्जी नाम-पते से खरीदे ट्रैक्टर फर्जी व्यक्ति के नाम, पते से ट्रैक्टरों की कृषि कार्य के लिए खरीद की गई। जांच के बाद एआरटीओ एके सिंह ने ट्रैक्टरों के पंजीयन निरस्त कर दिए हैं। एजेंसी की मिलीभगत सामने आने पर ट्रैक्टर बेचने वाली एजेंसी श्रीजी मोटर्स की डीलरशिप निरस्त कर दी है। -प्रमोद कुमार सिंह, आरटीओ (प्रशासन) राजस्थान के लगाएआधार कार्ड आरटीओ की जांच में सामने आया कि कानाराम की खसरा-खतौनी एवं आधार फर्जी हैं। आधार कार्ड नागौर राजस्थान का है। उसके नाम कोई कृषि भूमि नहीं है। पता फर्जी है। 17 दिसंबर को दिया नोटिस फर्जी पते से वापस आ गया। खनन माफिया ने खरीदे ट्रैक्टर राजस्थान के कई जिलों में अवैध खनन करके आगरा में लाया जाता है। आरटीओ के अधिकारियों का मानना है कि संभवत: इन ट्रैक्टरों की खरीद खनन माफिया ने की है। खनन माफिया इन ट्रैक्टरों को कृषि कार्य में पंजीकृत दिखाकर अवैध खनन के कार्यों में लगाते। इसीलिए राजस्थान के लोगों के नाम से अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) मांगी जा रही थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 12:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




खनन माफिया का खेल: खेत बिसवा नहीं, फर्जी दस्तावेजों से 4 दिन में खरीद डाले 22 ट्रैक्टर, ऐसे हुआ खुलासा #CityStates #Agra #AgraPolice #SubahSamachar