Gwalior News: शादी का झांसा देकर सहकर्मी के साथ किया दुष्कर्म, जन्मदिन के बहाने होटल में बुलाकर बनाया शिकार

शहर के गोविंदपुरी स्थित थ्री स्टार होटल में शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। लक्ष्मीगंज सब्जी मंडी के पास रहने वाली 24 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि उसके पिता मजदूरी करते हैं और परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है, इसलिए वह भी एक गारमेंट्स फैक्ट्री में लोअर पैकेजिंग का काम करती है। इसी फैक्ट्री में सिरोल निवासी 24 वर्षीय रोहित माहौर भी कार्यरत था। दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और दोस्ती प्रेम में बदल गई। ये भी पढ़ें:Ujjain News:गधों के मेले में तेजस्वी और ओवैसी के साथ बिकने आए सलमान, शाहरूख और ऐश्वर्या, लगी ऊंची बोलियां पीड़िता के अनुसार जन्मदिन के दिन रोहित ने उसे गोविंदपुरी स्थित थ्री स्टार होटल में बुलाया। वहां केक काटने के बाद आरोपी ने शादी का वादा कर उसकी मर्जी के खिलाफ शारीरिक संबंध बनाए। कुछ दिन बाद रोहित ने फिर उसी होटल में बुलाया, जहां दोबारा उसी बहाने दुष्कर्म किया गया। लगातार धोखे और शोषण से परेशान युवती ने एक महीने पहले नौकरी छोड़ दी। जब उसने रोहित से शादी करने की बात कही तो उसने साफ इंकार कर दिया। परेशान होकर युवती ने विश्वविद्यालय थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी रोहित माहौर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश जारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 09:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gwalior News: शादी का झांसा देकर सहकर्मी के साथ किया दुष्कर्म, जन्मदिन के बहाने होटल में बुलाकर बनाया शिकार #CityStates #Crime #Gwalior #MadhyaPradesh #GarmentFactory #RapeOfAColleague #Govindpuri #Three-starHotel #UniversityPoliceStation #RapeOfAGirl #RapeOnThePretextOfMarriage #LakshmiganjVegetableMarket #PoliceStationIn-charge #SubahSamachar