Sitapur: नहर पटरी पर गंभीर हालत में मिला युवक, अस्पताल में मौत, पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप
सीतापुर जिले के कमलापुर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार शुक्रवार मध्य रात्रि एक युवक गंभीर हालत में नहर पटरी पर पड़ा मिला है। गांव वाले उसे सीएचसी ले गए, उस वक्त उसकी सांसे चल रहीं थीं। अस्पताल में पहुंचते ही उसकी मौत हो गई। चिकित्सकों ने युवक की मौत की पुष्टि की है। मृतक की पत्नी ने एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस जांच कर रही है। इलाके के उमरिया निवासी रमेश (35) बृहस्पतिवार दोपहर 12 बजे गांव के मूल निवासी व हाल पता लखनऊ निवासी ललित कांत पाण्डेय के साथ सीतापुर गए थे। वह ललित कांत पाण्डेय की गाड़ी चलाते थे। परिजनों को रात दो बजे पता चला कि वह नहर पटरी पर पड़े हैं। ग्रामीण उन्हें सीएचसी ले गए तब उनकी सांसे चल रही थीं। अस्पताल की चौखट पर पहुंचते ही उनकी मौत हो गई। पत्नी का आरोप है कि उसे मारकर डाल दिया गया है। थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2025, 11:13 IST
Sitapur: नहर पटरी पर गंभीर हालत में मिला युवक, अस्पताल में मौत, पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप #CityStates #Lucknow #Sitapur #SitapurNews #UpNews #KamlapurSitapur #SubahSamachar