Chamba News: गोली घरेड़ में 120 ग्राम चरस के साथ चुराह का व्यक्ति गिरफ्तार

संवाद न्यूज एजेंसीबनीखेत (चंबा)। बनीखेत पुलिस चौकी की टीम ने रूटीन गश्त के दौरान जीरो प्वाइंट गोली घरेड़ के समीप चुराह निवासी से 120 ग्राम चरस बरामद की है। व्यक्ति की पहचान नरेंद्र भारद्वाज निवासी सकलोह डाकघर खुशनगरी चुराह के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एएसआई पवन कुमार की अगुवाई में टीम ने गश्त के दौरान जीरो प्वाइंट गोली घरेड़ नामक स्थान पर पहुंची। इतने में उन्हें पैदल आता हुआ नरेंद्र भारद्वाज दिखा। पुलिस ने शक के आधार पर उसे रुकवाया और तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस ने व्यक्ति से 120 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी तफ्तीश आरंभ कर दी है। उधर, पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस ने 120 ग्राम चरस के साथ चुराह के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 01, 2025, 16:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: गोली घरेड़ में 120 ग्राम चरस के साथ चुराह का व्यक्ति गिरफ्तार #AManFromChurahWasArrestedWith120GramsOfHashishInGoliGhared. #SubahSamachar