Raebareli: युवक को कुल्हाड़ी से काट डाला, छत पर खून से लथपथ मिला शव
रायबरेली के बछरावां कोतवाली क्षेत्र के सेहगों पूरब गांव का रहने वाला लव कुश (36) पुत्र रामकुमार नवपुरवा गांव में किराना की दुकान करता है। बृहस्पतिवार रात 12:00 बजे तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसकी तलाश में दुकान पर पहुंचे। परिजनों की काफी खोजबीन के बाद युवक का रक्तरंजित शव दुकान की छत पर मिला। युवक के सिर पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे। बताया जा रहा है कि बांका और कुल्हाड़ी से सिर प्रहार किए गए। कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कोतवाल ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2025, 10:13 IST
Raebareli: युवक को कुल्हाड़ी से काट डाला, छत पर खून से लथपथ मिला शव #CityStates #Lucknow #Raebareli #RaebareliNews #BachhrawanRaebareli #SubahSamachar