Noida News: दुकान पर बुलाकर शख्स से मारपीट

दुकान पर बुलाकर शख्स से मारपीट नोएडा। सेक्टर-9 स्थित दुकान पर बुलाकर शख्स के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर दुकानदार व अन्य के खिलाफ कोतवाली फेज वन में मुकदमा दर्ज किया गया है। खोड़ा कॉलोनी के प्रगति विहार में रहने वाले प्रकाश कुमार मिश्रा का बादलपुर थाना क्षेत्र के छपरौली गांव में भी एक मकान है। इस मकान को उन्होंने किराये पर लगा रखा है। वहां पर पड़ोस में रामबहादुर का भी मकान है। प्रकाश का रामबहादुर से नाली को लेकर विवाद चल रहा है। आरोप है कि आए दिन रामबहादुर परेशान करता रहता है। वह मारपीट तक कर चुका है। उसके गलत आचरण से परेशान होकर प्रकाश मामले की शिकायत बादलपुर थाना पुलिस से भी कर चुके हैं। इसकी जानकारी होने पर रामबहादुर ने पांच जून को नोएडा सेक्टर नौ स्थित दुकान पर बुलाया। आरोप है कि वहां पर रामबहादुर ने अपने कामगार के साथ मिलकर मारपीट की। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 07, 2025, 20:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: दुकान पर बुलाकर शख्स से मारपीट #AManWasCalledToTheShopAndBeatenUp #SubahSamachar