Etah News: जलेबी नहीं खिलाई तो युवक का सिर फोड़ा, केस दर्ज
जलेसर। कोतवाली क्षेत्र के गांव बछैपुरा निवासी युवक उर्स में दुकान से सामान खरीद रहा था। दो आरोपी भाइयों ने जलेबी की मांग की। न खिलाने पर गाली-गलौज करते हुए पिटाई कर दी।गांव बछैपुरा के हरीओम ने कोतवाली में केस दर्ज कराया है। बताया कि 15 मार्च को जलेसर में मेला देखने गया था। एक दुकान से जलेबी खरीदने के लिए पहुंचा कि ग्राम बछैपुरा का ही कोटा व उसका भाई आते ही गाली-गलौज करने लगे। बोले कि हमें भी जलेबी खिला नहीं तो बहुत पिटेगा। पीड़ित के मना करने पर कोटा व उसके भाई ने जान से मारने की नीयत से सरिया से सिर पर वार कर घायल कर दिया। कोतवाली प्रभारी सुधीर सिंह ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 17, 2025, 17:40 IST
Etah News: जलेबी नहीं खिलाई तो युवक का सिर फोड़ा, केस दर्ज #EtahNews #EtahLatestNews #EtahTodayNews #EtahViralNews #EtahNewsUpdate #SubahSamachar