Mandi News: नशे के खिलाफ सराज क्षेत्र में चलेगा महाअभियान

थुनाग (मंडी)। प्रशासन अब सराज क्षेत्र में युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए एक बड़ा जागरूकता महाअभियान शुरू करेगा। इसके तहत स्कूलों में जान है तो जहान है के स्लोगन के साथ छात्रों को नशे के खिलाफ जागरूक किया जाएगा। इसमें नौंवी से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को खासतौर पर ध्यान में रखा जाएगा। यह जानकारी एसडीएम थुनाग लक्ष्मण कनेट ने दी।उन्होंने बताया कि महाअभियान के तहत मेधावी छात्रों और खेल जगत में अपनी पहचान बना चुके खिलाड़ियों को ब्रांड एंबेसडर बनाया जाएगा। स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियों को बाधित किए बगैर यह अभियान चलाया जाएगा। ब्रांड एंबेसडर सुबह की प्रार्थना सभा में जाकर छात्रों को नशे के खिलाफ जागरूक कर उन्हें खेलकूद गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करेंगे।प्रशासन ने इस पहल के तहत सेमिनार, नाटक और वर्कशॉप के माध्यम से भी जागरूकता फैलाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा स्कूलों में विशेषज्ञों को बुलाकर छात्रों को नशे से होने वाले स्वास्थ्य और सामाजिक नुकसान के बारे में जागरूक किया जाएगा। एसडीएम ने कहा कि अभिभावकों को भी इस अभियान में शामिल किया जाएगा, ताकि वे अपने बच्चों की गतिविधियों पर ध्यान दे सकें और उनके साथ खुलकर बातचीत कर सकें। स्कूल प्रबंधन को इस अभियान के तहत तनावमुक्त और सहयोगी वातावरण बनाने पर जोर दिया जाएगा। शिक्षकों को छात्रों के व्यवहार में बदलाव पर नजर रखने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्हें काउंसलर की भूमिका निभाने के लिए भी कहा जाएगा, ताकि वे छात्रों की समस्याओं को सुनें और उन्हें सही दिशा में मार्गदर्शन दे सकें। स्कूल के प्रिंसिपल और मुख्याध्यापकों को भी निर्देश दिया गया है कि वे स्कूल परिसर में नशे से संबंधित किसी भी गतिविधि पर नजर रखें, ताकि छात्र न केवल जिम्मेदारी महसूस करें, बल्कि डर भी महसूस करें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 01, 2025, 17:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: नशे के खिलाफ सराज क्षेत्र में चलेगा महाअभियान #MandiNews #TodayMandiNews #MandiHindiNews #SubahSamachar