Jhabua News: थांदला के बेडवा में भीषण आग, देर से पहुंची फायर ब्रिगेड, फटे पाइपों से नहीं बुझी आग

थांदला के समीप गांव बेडवा स्थित एक दुकान में भीषण आग लग गई। यह घटना बेडवा के मुख्य बाजार में एक मैकेनिक की दुकान और घर में हुई। घटनास्थल के पास ही एक निजी स्कूल संचालित होता है। गनीमत रही कि समय रहते स्कूल प्रबंधन ने विद्यार्थियों को स्कूल परिसर से बाहर कर दिया। वरना बड़ी घटना भी हो सकती थी। पूरी घटना में प्रशासन की भी गैर जिम्मेदारी सामने आई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जिस दुकान में आग लगी है वह दुकानदार अपनी दुकान में पेट्रोल भी बेचता था। प्रशासन द्वारा लगभग 45 मिनट के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड भिजवाई गई। वह भी ऐसी फायर ब्रिगेड जिसके पाइप और वॉल फटे होने के कारण प्रेशर से पानी घटना स्थल तक नहीं पहुंच पा रहा था। जानकारी के अनुसार आग की घटना थांदला से 12 किलोमीटर दूर गांव बेडवा के मुख्य बाजार में बाबू देवदा की दुकान और घर में हुई। आगजनी की घटना का कारण पता नहीं चल पा रहा है। अचानक तेजी से लगी इस आग ने पूरे गांव को दहशत में डाल दिया। देवदा की दुकान के पास ही गायत्री पब्लिक स्कूल संचालित होता है। वहां सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी थे। आग की सूचना लगते ही विद्यार्थियों को स्कूल परिसर से बाहर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। ये भी पढ़ें-गौहरगंज दुष्कर्म:मासूम से दरिंदगी का आरोपी सलमान गिरफ्तार, जंगल के रास्ते पहुंचा भोपाल; पुलिस ने दबोचा नागरिकों का आरोप है कि मौके पर लगभग 45 मिनट की देरी से फायर ब्रिगेड पहुंचा। थांदला नगर परिषद द्वारा भेजा गया यह फायर ब्रिगेड भी फिलहाल आग बुझाने में नाकाम साबित हो रहा है। क्योंकि फायर ब्रिगेड की पाइप और वॉल फूटे हुए थे। ऐसे में आगजनी की घटना में उपयोग आने वाले पाइप का प्रेशर नहीं बन पा रहा है। कई रहिवासी अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं समाचार भेजे जाने तक प्रशासन का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है। इसे लेकर नागरिकों में काफी नाराजगी है। मौके पर काफी देर से पुलिस प्रशासन पहुंचा इस पर नागरिकों द्वारा काफी आक्रोश व्याप्त है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 09:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhabua News: थांदला के बेडवा में भीषण आग, देर से पहुंची फायर ब्रिगेड, फटे पाइपों से नहीं बुझी आग #CityStates #Jhabua #MadhyaPradesh #ThandlaArson #BedwaVillage #MechanicShopFire #PetrolShopFire #FireBrigadeDelay #BedwaMarket #SubahSamachar