Srinagar: श्रीनगर के नौपोरा में लगी भीषण आग, चार से पांच घर जलकर खाक, दमकल ने झेलम से पानी लेकर पाया काबू
श्रीनगर के नौपोरा इलाके में मंगलवार दोपहर भीषण आग की घटना सामने आई, जिसमें कई घरों को नुकसान पहुंचा। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का अभियान शुरू किया। फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज के डिप्टी डायरेक्टर मीर आकिब ने बताया कि दोपहर 1:45 बजे बटमालू स्थित स्टेट कंट्रोल रूम को आग लगने की जानकारी मिली, जिसके बाद आसपास की फायर स्टेशनों से टीमें तुरंत घटनास्थल पर भेजी गईं। यह इलाका काफी घनी आबादी वाला है। जब हमारी टीमें यहां पहुंचीं तो 3–4 घर आग की चपेट में थे। हमने फायरफाइटिंग के लिए झेलम नदी से पानी लिया। हमारी कोशिशें सफल रहीं और आग को उन प्रॉपर्टीज तक ही सीमित कर दिया गया जो पहले ही जल चुकी थीं। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार 4-5 ढांचे आग में क्षतिग्रस्त हुए हैं। अधिकारी ने बताया कि आग पर अब नियंत्रण पा लिया गया है, और पूरा नुकसान व कारणों की जानकारी फायरफाइटिंग ऑपरेशन खत्म होने के बाद जांच के जरिए सामने आएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 03, 2025, 12:30 IST
Srinagar: श्रीनगर के नौपोरा में लगी भीषण आग, चार से पांच घर जलकर खाक, दमकल ने झेलम से पानी लेकर पाया काबू #CityStates #Srinagar #SrinagarFire #NowporaFireIncident #JammuKashmirNews #FireAndEmergencyServices #SubahSamachar
