Noida News: गत्ते की दो फैक्टरियों में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

नरेला भोरगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया की घटना, काबू पाने के लिए रोबोट का भी इस्तेमाल-------------120 जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आगअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली।नरेला स्थित भोरगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया में मंगलवार रात गत्ते की एक फैक्टरी में आग लग गई। कुछ ही मिनटों बाद आग ने दूसरी फैक्टरी को भी चपेट में ले लिया। खबर मिलते ही बचाव दल के साथ कई एंबुलेंस मौके पर पहुंच गईं। दमकल की 30 गाड़ियों व 120 जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुधवार सुबह आग पर काबू पाया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। फैक्टरी के कर्मचारियों के अलावा मालिक से पूछताछ की जा रही है। गली में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी कब्जे में लिया गया है। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग ने रोबोट सहित अन्य आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया। शुरुआती जांच के बाद शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर स्वामी ने बताया कि मंगलवार रात करीब 8.16 बजे सूचना मिली कि फेज-2 स्थित 442 व 443 नंबर की फैक्टरियों में आग लग गई है। इसके बाद दमकल की 10 गाड़ियों को भेजा गया। बाद में इनकी संख्या तो बढ़ा दिया गया। 250-250 गज की दोनों फैक्टरियां आपस में जुड़ी हुईं हैं। फैक्टरियों में बेसमेंट के अलावा चार मंजिलें बनी हुईं हैं। यहां गत्ता बनने के अलावा गोदाम भी बनाया हुआ है। दमकल कर्मियों ने आग बुझाने के दौरान पानी डालने के लिए रोबोट फैक्टरी के नजदीक भेजा। सुबह 4 बजे किसी तरह आग पर काबू पाया गया। फैक्टरी मालिक आशीष और घटना के बाद फोन करने वाले गुलशेर से पूछताछ की जा रही है। आग बुझने के बाद क्राइम टीम के अलावा एफएसएल की टीम ने जांच की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 15, 2025, 20:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: गत्ते की दो फैक्टरियों में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं #AMassiveFireBrokeOutInTwoCardboardFactories #NoCasualtiesReported. #SubahSamachar