Shahjahanpur News: वीरांगना ऊदा देवी की प्रतिमा बंडा चौराहे पर लगवाने के लिए सौंपा ज्ञापन

शाहजहांपुर। पासी समाज शैक्षिक उत्थान सेवा समिति के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को विधायक चेतराम से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। इसमें शौर्य, त्याग, बलिदान की प्रतिमूर्ति शहीद वीरांगना ऊदा देवी पासी की प्रतिमा बंडा में चौराहे पर लगाए जाने व चौराहे का नामकरण ऊदा देवी के नाम पर करने की मांग की गई। समिति के सचिव रामनाथ वर्मा ने कहा कि वीरांगना ऊदा देवी ने सन 1857 की क्रांति में अंग्रेज सिपाहियों का मुकाबला कर कई सिपाहियों को मौत के घाट उतार दिया था। वह वीरगति को प्राप्त हुईं। उनके बलिदान को कभी भूल नहीं सकते। विधायक ने आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री से मुलाकात कर संगमरमर की प्रतिमा बंडा चौराहे पर लगाए जाने की प्रक्रिया को शुरू कराएंगे। समिति के अध्यक्ष विश्राम लाल, राम प्रसाद भार्गव, राजकुमार राजवंशी, उपाध्यक्ष लेखा रावत, पार्षद रूपेश कुमार वर्मा, रमेश चंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 16, 2025, 18:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: वीरांगना ऊदा देवी की प्रतिमा बंडा चौराहे पर लगवाने के लिए सौंपा ज्ञापन #AMemorandumWasSubmittedToInstallTheStatueOfVeeranganaUdaDeviAtBandaSquare. #SubahSamachar