MP News: क्या आरोपी से तंग आकर नाबालिग ने की आत्महत्या? परिजनों ने NH-44 किया जाम; 10 KM तक वाहनों की कतारें
सागर के मालथौन थाना क्षेत्र के बरोदिया कलां गांव में नाबालिग लड़की की आत्महत्या के बाद गुरुवार को परिजनों ने आक्रोश में नेशनल हाईवे-44 पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान हाईवे पर दोनों ओर करीब दस-दस किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। दीपावली के बाद वापसी कर रहे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यह तीन दिन के भीतर थाना क्षेत्र में हुआ दूसरा बड़ा चक्काजाम का मामला है। मामला क्या है जानकारी के अनुसार, बरोदिया कलां निवासी एक नाबालिग लड़की ने बुधवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परिजनों का आरोप है कि गांव का ही युवक रविन्द्र उसे कोचिंग से बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था और लगातार परेशान करता था। इसी तनाव के चलते किशोरी ने आत्महत्या कर ली।सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई करते हुए मर्ग कायम किया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। शव रखकर किया हाईवे जाम बुधवार दोपहर करीब 3 बजे परिजनों ने शव को लेकर नेशनल हाईवे-44 की फोरलेन सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। वे आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी, फांसी के बदले फांसी देने और आरोपी के घर को तोड़ने की मांग पर अड़े रहे। ये भी पढ़ें-MP Weather today: अरब सागर के लो प्रेशर का असर, MP के कई जिलों में बूंदाबांदी, अगले चार दिन रहेगा ऐसा ही मौसम पुलिस की समझाइश के बाद खुला मार्ग घटना की सूचना पर बंडा एसडीओपी प्रदीप बाल्मीक, मालथौन थाना प्रभारी अशोक यादव, बांदरी थाना प्रभारी सुमेर जगेत और खुरई थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह दांगी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने परिजनों को आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम समाप्त हुआ। लगभग पांच घंटे तक हाईवे पर यातायात पूरी तरह ठप रहा। दीपावली के बाद घर लौट रहे यात्री घंटों जाम में फंसे रहे। आए दिन हो रहे जाम से परेशान यात्री देश के सबसे लंबे नेशनल हाईवे-44 पर आए दिन हो रहे विरोध प्रदर्शन और चक्काजाम के कारण यातायात बार-बार बाधित हो रहा है, जिससे आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 23, 2025, 07:18 IST
MP News: क्या आरोपी से तंग आकर नाबालिग ने की आत्महत्या? परिजनों ने NH-44 किया जाम; 10 KM तक वाहनों की कतारें #CityStates #MadhyaPradesh #Sagar #MpNews #Nh44 #SubahSamachar
