Solan News: झाड़माजरी में नाबालिग युवती ने फंदा लगाकर दी जान

संवाद न्यूज एजेंसीबद्दी (सोलन)। झाड़माजरी के हिल व्यू में काम करने वाली एक नाबालिग युवती ने निर्माणाधीन फ्लैट में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस जानकारी के अनुसार नाबालिग यूपी की रहने वाली थी, जो अपने परिजनों के साथ झाड़माजरी क्षेत्र में किराये के मकान में रहती थी। नाबालिग हिल व्यू में एक परिवार के बच्चों की रखवाली करती थी। सोमवार को दोनों मां बेटी काम पर जाने के लिए कमरे से निकली। मां अपने काम पर लग गई और बेटी अपने फ्लैट की ओर चली गई। लेकिन बेटी अपने काम पर न जाने की बजाय साथ लगते एक निर्माणाधीन फ्लैट में चली गई और वहां पर पंखे की कुंडी में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही बरोटीवाला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा। युवती के पास से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिली है। युवती की मां ने किसी पर कोई शक भी नहीं जताया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 17, 2025, 17:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Solan News: झाड़माजरी में नाबालिग युवती ने फंदा लगाकर दी जान #AMinorGirlCommittedSuicideByHangingHerselfInJhadmajri #SubahSamachar