Sikar News: चलती इनोवा बनी आग का गोला, जयपुर-बीकानेर नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा, बाल-बाल बचा ड्राइवर
जयपुर-बीकानेर नेशनल हाईवे-52 पर चलती इनोवा में अचानक आग लग गई। ड्राइवर ने आग लगता देख गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा कर दिया और खुद दूर जाकर खड़ा हो गया। सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब 20 मिनट बाद आग पर काबू पा लिया गया लेकिन आग लगने के चलते गाड़ी पूरी तरह से जल गई। पूरा मामला जिले के रानोली थाना इलाके का है। यहां से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे पर पलसाना बाईपास के पास रात के समय यह घटना हुई। मुकेश कुमार नाम का आदमी अपनी इनोवा गाड़ी लेकर सीकर से जयपुर की तरफ जा रहा था। रास्ते में अचानक उसे गाड़ी में पीछे की तरफ कुछ टूटने की आवाज सुनाई दी। ऐसे में उसने गाड़ी को साइड में खड़ा किया और जब पीछे जाकर देखा तो वहां आग लगना शुरू हो चुकी थी। ऐसे में ड्राइवर तुरंत दूर चला गया। ये भी पढ़ें:Rajasthan News:भारत की भी हो सकती है नेपाल जैसी हालत, वहां दौड़ाकर पीटे गए नेता, गुढ़ा क्यों बोले ऐसा देखते ही देखते आग फैलती गई, जिसने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि सूचना मिलने के कुछ देर बाद दमकल की गाड़ी और पुलिस टीम मौके पर पहुंच चुकी थी लेकिन तब तक गाड़ी काफी ज्यादा जल चुकी थी। गाड़ी में लगी आग पर काबू पाने के बाद गाड़ी को साइड में करवाया गया और ट्रैफिक को सुचारु किया गया। आगजनी की घटना होने के चलते एक बार हाईवे पर लोगों में दहशत का माहौल हो गया। हालांकि मौके पर मौजूद रानोली पुलिस ने व्यवस्था संभाली रखी और ट्रैफिक को भी सुचारु करवाया। हालांकि अब तक आग लगने के असल कारणों का पता नहीं लग पाया है लेकिन अंदेशा है कि गाड़ी में शॉर्ट सर्किट होने या वायरिंग जलने की वजह से यह घटना हुई हो। जांच के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट होगी लेकिन घटना में गाड़ी पूरी तरह जलने से गाड़ी मालिक को काफी नुकसान हुआ है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 12, 2025, 23:57 IST
Sikar News: चलती इनोवा बनी आग का गोला, जयपुर-बीकानेर नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा, बाल-बाल बचा ड्राइवर #CityStates #Crime #Rajasthan #Sikar #RanoliPoliceStation #PalsanaBypass #InnovaTurnsIntoABallOfFire #Jaipur-bikanerNationalHighway #FireEngines #TrafficJam #PoliceTeam #ShortCircuit #SubahSamachar