Una News: पीपलू में 35 लाख से बन रहा बहुउद्देश्यीय खेल मैदान

पर्यावरणीय नियमों का पालन करते हुए किया जा रहा निर्माण : डीएफओइस बार यहीं लगेगा जिला स्तरीय मेलापर्यटन, खेल और संस्कृति को मिलेगा नया आयाम : विवेक संवाद न्यूज एजेंसीथानाकलां (ऊना)। धार्मिक स्थल पीपलू में सोलहसिंगी धार की ऊंचाई पर 10 कनाल भूमि पर 35 लाख की लागत से एक अत्याधुनिक बहुउद्देश्यीय खेल मैदान का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। यह मैदान न केवल क्षेत्र की खेल गतिविधियों को नया आयाम देगा, बल्कि सांस्कृतिक आयोजनों और पर्यटन को भी बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस वर्ष 5 से 7 जून तक आयोजित होने वाला तीन दिवसीय जिला स्तरीय पीपलू मेला भी इसी मैदान में पहली बार आयोजित किया जाएगा। निर्माण की नींव बीते वर्ष विधायक विवेक शर्मा की ओर से जिला स्तरीय पीपलू मेले के मंच से की गई घोषणा से पड़ी थी। उन्होंने कहा था कि अगला मेला एक भव्य और विस्तृत मैदान में आयोजित किया जाएगा, जहां जनता को कोई असुविधा न हो। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के सहयोग से इस घोषणा को धरातल पर उतारते हुए इस बहुउद्देश्यीय मैदान का निर्माण कार्य शुरू किया गया है, जो अब अंतिम चरण में है। प्रस्तावित मैदान वन भूमि के अंतर्गत आता था, इसलिए इसके लिए फॉरेस्ट विभाग से आवश्यक अनुमति ली गई। विभाग की ओर से केवल सूखे और अवरोधक पेड़ों को हटाने की मंजूरी दी गई, जिससे पर्यावरण संतुलन को नुकसान न पहुंचे। डीएफओ सुशील राणा ने बताया कि निर्माण कार्य पर्यावरणीय नियमों का पालन करते हुए किया जा रहा है। यह मैदान भविष्य में न केवल मेला स्थल के रूप में कार्य करेगा, बल्कि इसे एक बहुउद्देशीय खेल परिसर के रूप में भी विकसित किया जा रहा है। इसमें ट्रैक एंड फील्ड खेलों के लिए आधारभूत ढांचे, दर्शक दीर्घा, शौचालय, पेयजल और प्रकाश व्यवस्था जैसी आवश्यक सुविधाएं जोड़ी जाएंगी। इससे क्षेत्र के युवाओं को खेलों में भागीदारी के अवसर मिलेंगे और राज्य या राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं भी यहां आयोजित की जा सकेंगी।मेले और खेल आयोजनों के चलते पीपलू क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों में वृद्धि होगी, जिससे होटल, ढाबा, दुकानें और टैक्सी सेवाओं जैसे छोटे व्यवसायों को भी लाभ मिलेगा। इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। पीपलू में बन रहा यह मैदान न केवल वर्षों पुरानी जनता की मांग का समाधान है, बल्कि यह आने वाले समय में कुटलैहड़ क्षेत्र के विकास की एक नई पहचान भी बनेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 14, 2025, 20:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: पीपलू में 35 लाख से बन रहा बहुउद्देश्यीय खेल मैदान #AMultipurposePlaygroundIsBeingBuiltInPeepluAtACostOfRs35Lakh #SubahSamachar