UP: महिला और उसका लिव-इन पार्टनर पहले पीते थे शराब... फिर करते ऐसी हरकत, पड़ोसी भी उनसे हो गए थे परेशान
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के रायपुरवा थाना क्षेत्र में लिव-इन पार्टनर की हत्या मामले में एक और खुलासा हुआ है। पड़ोसी समेत अन्य लोगों ने बताया कि भारती और रोहित दोनों शराब पीते थे। इसके बाद आपस में झगड़ा करते थे। दोनों किसी कारखाने या फैक्टरी में काम करते थे। ज्यादातर उनके घर पर ताला लगा रहता था।
- Source: www.amarujala.com
 - Published: Nov 03, 2025, 10:18 IST
 
UP: महिला और उसका लिव-इन पार्टनर पहले पीते थे शराब... फिर करते ऐसी हरकत, पड़ोसी भी उनसे हो गए थे परेशान #CityStates #Kanpur #CrimeNews #MurderCase #UpPolice #SubahSamachar
