Kangra News: धर्मशाला के झियोल में बनेगा नया पटवार सर्किल

धर्मशाला। तहसील धर्मशाला में अब कुल 24 पटवार सर्किल हो गए हैं। सुक्खू सरकार ने झियोल में नया पटवार सर्किल बनाने और घियाना कलां पटवार वृत का विघटन करने की अधिसूचना जारी कर दी है। धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों ने पूर्व जिला परिषद सदस्य चौधरी हरभजन सिंह के समक्ष यह मांग रखी थी। हरभजन सिंह ने इसे पूर्व नगर निगम मेयर देवेंद्र जग्गी के माध्यम से मुख्यमंत्री तक पहुंचाया था। अधिसूचना जारी होने के बाद क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। हरभजन सिंह ने कहा कि घियाणा कलां पटवार सर्किल काफी बड़ा था, जिससे लोगों को काम करवाने में कठिनाई हो रही थी। जनभावनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री ने जनता को बड़ी राहत दी है। इस पटवार वृत में पटवारी के अलावा एक अन्य कर्मचारी की भी तैनाती की जाएगी।हरभजन सिंह ने इस मांग पूरी होने पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, धर्मशाला के पूर्व मेयर व कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र जग्गी सहित अन्य नेताओं का आभार जताया। अब धर्मशाला तहसील में कुल 24 पटवार वृत उपलब्ध हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 21:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: धर्मशाला के झियोल में बनेगा नया पटवार सर्किल #KangraNews #KangraTodayNews #KangraHindiNews #SubahSamachar