Faridabad News: महावीर नगर में जल्द बनेगी नई सड़क, गड्ढों और जाम से मिलेगी राहत
महावीर मंदिर से हनुमान मंदिर तक नई सड़क बनाने को नगर निगम ने दी मंजूरीअमर उजाला ब्यूरो फरीदाबाद। ओल्ड फरीदाबाद का महावीर नगर इलाका जल्द ही जर्जर सड़कों की परेशानी से मुक्त होने जा रहा है। नगर निगम ने यहां महावीर मंदिर से हनुमान मंदिर तक नई सड़क बनाने का काम मंजूर कर दिया है। यह मार्ग वर्षों से गड्ढों, धूल और जलभराव की वजह से लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। अब इस इलाके में आरएमसी ग्रेड सड़क बनाई जाएगी, जिससे आने वाले लंबे समय तक बार-बार मरम्मत की जरूरत नहीं पड़ेगी।महावीर मंदिर से हनुमान मंदिर तक की सड़क लंबे समय से खराब होने के कारण स्थानीय लोगों में नाराजगी थी। यहां बारिश के दिनों में लोगों को काफी परेशानी होती है। वहीं, स्थानीय दुकानदारों का कारोबार भी लंबे समय से प्रभावित हो रहा है। विकास की नई शुरुआतनगर निगम अधिकारियों के अनुसार, यह परियोजना ओल्ड फरीदाबाद के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने की बड़ी पहल है। क्षेत्र की सड़कों को टिकाऊ और पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए आरएमसी तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। सड़क के दोनों किनारों पर जल निकासी की व्यवस्था भी की जाएगी ताकि बारिश में पानी जमा न हो।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 18:57 IST
Faridabad News: महावीर नगर में जल्द बनेगी नई सड़क, गड्ढों और जाम से मिलेगी राहत #ANewRoadWillSoonBeBuiltInMahavirNagar #ProvidingReliefFromPotholesAndTrafficJams. #SubahSamachar
