आदमखोर अजीत: बेहोश बच्चे को मरा समझ सिर को हथौड़े से कुचला, मरने से पहले तड़पा मासूम तब भी न आई हत्यारे को दया
फरीदाबाद स्थित एनआईटी के ग्राउंड से विनय (9) को आरोपी अजीत बहाने से अपने घर ले गया। वहां कई घंटे तक बंधक बना रखा तो बच्चा शोर मचाने लगा। इस पर आरोपी ने बच्चे का गला दबा दिया तो वह बेहोश हो गया। इसके बाद बच्चे का हाथ-पैर बांधकर उसी ग्राउंड पर यह जांच करने पहुंचा कि वहां कोई बच्चे को तलाश करने तो नहीं आया है। वापस लौटने पर भी बच्चा बेहोश मिला तो इसे लगा कि ये मर गया है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि मरने की पुष्टि करने व अपनी संतुष्टि के लिए उसने बच्चे के सिर पर हथौड़े से वार कर दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 11, 2025, 22:43 IST
आदमखोर अजीत: बेहोश बच्चे को मरा समझ सिर को हथौड़े से कुचला, मरने से पहले तड़पा मासूम तब भी न आई हत्यारे को दया #CityStates #DelhiNcr #FaridabadPolice #CrimeInFaridabad #Murder #SubahSamachar