Kangra News: महिलाओं के उत्पादों की बिक्री के लिए मिलेगा स्थायी बिक्री मंच

धर्मशाला। जिले में महिलाओं के सशक्तिकरण और उनकी आर्थिकी को मजबूत करने के लिए जिला ग्रामीण एवं विकास विभाग ने एक नई पहल की है। अब जिला कांगड़ा के हर एसडीएम कार्यालय में हिम इरा की दुकान खोली जाएगी। इसके लिए विभाग महिलाओं को निशुल्क काउंटर उपलब्ध करवाएगा।इन दुकानों पर संबंधित उपमंडल के महिला मंडलों और महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पाद प्रदर्शित और बिक्री के लिए रखे जाएंगे। इससे महिलाओं को अपने उत्पाद बेचने के लिए अलग जगहों पर भटकना नहीं पड़ेगा और उन्हें स्थायी मंच मिलेगा। प्रदेश भर में महिलाओं के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत उन्हें उत्पाद बनाने से लेकर मशीनरी तक की सुविधा प्रदान की जा रही है। जिले में पहले से ही कई स्थानों पर हिम इरा की दुकानें संचालित हो रही हैं।भानु प्रताप सिंह, परियोजना अधिकारी डीआरडीए कांगड़ा ने कहा कि हमारा प्रयास है कि जिले के हर एसडीएम कार्यालय परिसर में एक-एक हिम इरा की दुकान खोली जाए, ताकि महिलाएं अपने तैयार उत्पादों को आसानी से बेच सकें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 18:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: महिलाओं के उत्पादों की बिक्री के लिए मिलेगा स्थायी बिक्री मंच #KangraNews #KangraTodayNews #KangaHindiNews #SubahSamachar