Yamuna Nagar News: मछली पकड़ते समय नाले में गिरा व्यक्ति, मौत

यमुनानगर। गांव भूखड़ी समीप मछली पकड़ते व्यक्ति की नाले के पानी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। जानकारी अनुसार, बूड़िया चुंगी समीप रहने वाला 30 वर्षीय सलीम सोमवार को दो दोस्तों के साथ गांव भूखड़ी के पास बरसाती नाले में मछली पकड़ने गया था। यहां पैर फिसल कर सलीम नाले में गिर गया। उसके दोस्त घबरा गए और सोमवार को सलीम के नाले में गिरने की बात न उसके परिवार को बताई और न पुलिस को। मंगलवार को सलीम के एक दोस्त ने थाना सदर जगाधरी पुलिस को सलीम के नाले में गिरने की बात बताई। पुलिस ने गोताखोर राजीव की मदद से नाले से सलीम के शव बाहर निकाला। संवाद-------------------

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 14, 2025, 03:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Yamuna Nagar News: मछली पकड़ते समय नाले में गिरा व्यक्ति, मौत #APersonFellIntoADrainWhileFishingAndDied #SubahSamachar