Noida News: संस्था के कार्यालय में शख्स ने की तोड़फोड़

संस्था के कार्यालय में शख्स ने की तोड़फोड़ नोएडा। होशियारपुर गांव स्थित एक संस्था के कार्यालय में शख्स ने तोड़फोड़ कर दी। कोतवाली सेक्टर-49 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस से शिकायत की गई है कि कट कथा नामक एक संस्था है जो महिलाओं और यातायात पर काम करती है। संस्था का एक सेंटर होशियारपुर में स्थित है। आरोप है कि अमित नाम का एक युवक कई दिनों से महिलाओं को परेशान कर रहा है। कुछ दिन पहले शाम सात बजे के करीब अमित सेंटर के अंदर पत्थर फेंकने लगा। अंदर आकर सीसीटीवी तोड़ दिया। लाइट, दरवाजा और कूलर भी उसने तोड़ा। वह पीछे के दरवाजे से कूद गया। यही नहीं, रात दो बजे वह उस स्थान पर पहुंच गया, जहां महिलाएं सो रही थीं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 29, 2025, 20:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: संस्था के कार्यालय में शख्स ने की तोड़फोड़ #APersonVandalizedTheOfficeOfTheOrganization #SubahSamachar