Solan News: 184 चुरापोस्त और 109 ग्राम अफीम के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

संवाद न्यूज एजेंसीनालागढ़ (सोलन)। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति से 184 ग्राम चुरापोस्त और 109 ग्राम अफीम बरामद की है। यह कार्रवाई पुलिस ने नालागढ़ के वार्ड चार में की है। पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि नालागढ़ के वार्ड चार में रहने वाला असलम ऊर्फ शादी अपने मकान से नशा बेचने का धंधा करता है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मकान में दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने कमरे से 184 ग्राम चूरापोस्त और 109 ग्राम अफीम बरामद की है। एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 04, 2025, 17:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Solan News: 184 चुरापोस्त और 109 ग्राम अफीम के साथ व्यक्ति गिरफ्तार #APersonWasArrestedWith184PoppyHusksAnd109GramsOfOpiumInWard4OfNalagarh #SubahSamachar