Varanasi News: रेलवे क्रासिंग पार करते समय ट्रेन की चपेट में आया व्यक्ति, हुई मौत, शव की शिनाख्त हुई
आशापुर रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से शनिवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव का शिनाख्त पत्नी रेखा ने किया। जानकारी के अनुसार बुद्ध पाल (45) मूलरूप से शाहजहांपुर के रहने वाले हैं। वह शिवनगर कालोनी मवैया में परिवार के साथ किराए पर रहता था। पत्नी रेखा ने बताया कि वह तिब्बती संस्थान में दैनिक भत्ता पर चतुर्थ श्रेणी में काम करता थे। सुबह छह बजे घर से निकला थे कह कर गए कि दोपहर में खाना खाने के लिए आऊंगा। इसके बाद पुलिस से सूचना मिली कि बुद्ध पाल ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। बुद्ध पाल को एक बेटा व एक बेटी हैं। थाना प्रभारी सारनाथ विवेक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि आज शनिवार की सुबह लगभग 10:15 पर आशापुर बंद रेलवे ट्रैक पार करते समय सारनाथ स्टेशन की तरफ से वाराणसी सिटी स्टेशन की ओर जा रही इण्टर सीटी के धक्के से बुद्ध पाल नामक व्यक्ति की मौत हो गया। शव को कब्जे ले कर पोस्टमार्टम भेज दिया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 10, 2025, 18:16 IST
Varanasi News: रेलवे क्रासिंग पार करते समय ट्रेन की चपेट में आया व्यक्ति, हुई मौत, शव की शिनाख्त हुई #CityStates #Varanasi #VaranasiUpdate #VaranasiNews #VaranasiAdministration #VaranasiPolice #UpNews #DeathDueToBeingHitByTrain #SubahSamachar