Hamirpur (Himachal) News: खरबाड़ बाजार के नाले में लगा कचरे का ढेर, लोग परेशान
सचित्रकचरे के निस्तारण की उचित व्यवस्था न होने से फैली बदबूसंवाद न्यूज एजेंसीलदरौर (हमीरपुर)। भोरंज उपमंडल के खरबाड़ बाजार के साथ लगते नाले में कचरे का ढेर लगा है। लोगों का कहना है कि कचरे के निस्तारण का उचित प्रबंध न होने से सड़कों के साथ खाली स्थानों पर कूड़ा डंप किया जा रहा है। इस कारण गंदगी और बदबू फैली है, जिससे गर्मी के मौसम में बीमारियां फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। बाजार के अन्य स्थानों पर भी कूड़ा फेंका जा रहा है। इससे वहां से गुजरने वाले राहगीरों को काफी परेशानी होती है। राहगीरों को रास्ते से गुजरना भी मुश्किल हो गया है। खरबाड़ बाजार काफी व्यस्त है। यहां पर हर रोज भारी संख्या में लोग खरीदारी के लिए आते हैं लेकिन सफाई व्यवस्था की स्थिति यहां बदहाल बनी हुई है। इस स्थिति पर अब पंचायत में सफाई व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। गांव के लोगों के अनुसार कई बार पंचायत से इस समस्या के समाधान की मांग की गई है लेकिन अभी तक समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। इस बारे में पंचायत उपप्रधान मदन कौशल ने कहा कि पंचायत की ओर से सूचना पट्ट लगाए गए हैं, जिसमें गंदगी न फैलाने की अपील की गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 06, 2025, 17:34 IST
Hamirpur (Himachal) News: खरबाड़ बाजार के नाले में लगा कचरे का ढेर, लोग परेशान #APileOfGarbagePiledUpInTheDrainOfKharbadMarket #PeopleAreTroubled #SubahSamachar