आतंकी समूहों को खत्म करने की बनानी चाहिए योजना : वर्मा
देहरादून। घंटाघर पर बजरंग दल की ओर से संचालित साप्ताहिक मिलन केंद्र प्राचीन शिव हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। यहां दिल्ली में हुए बम धमाके में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। प्रांत मिलन प्रमुख विकास वर्मा ने कहा कि दिल्ली में हुआ बम धमाका किसी आतंकी समूह की साजिश है। सरकार को उग्रता के साथ ऐसे आतंकी समूहों को पूरी तरह जड़ से खत्म करने की बड़ी योजना पर लगना होगा। जिस प्रकार देश में नक्सलवाद को उखाड़ने का बड़ा ऑपरेशन चलाया जा रहा है, उसी प्रकार आतंकियों का लालन-पालन करने वालों को चिह्नित कर ध्वस्तीकरण के दायरे में लाया जाना चाहिए। इस मौके पर नवीन गुप्ता, राशिराम वर्मा, मोहित जायसवाल, हर्ष सहगल, ऋषभ उपाध्याय, अशोक अग्रवाल, हरबंस कुकरेजा, कपिल सलूजा, शलेश गुप्ता, पल्लव वर्मा आदि मौजूद रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 20:51 IST
आतंकी समूहों को खत्म करने की बनानी चाहिए योजना : वर्मा #APlanShouldBeMadeToEliminateTerroristGroups:Verma #SubahSamachar
