कांगड़ा के हर गांव में बनेगा खेल मैदान : नीशू मोंगरा
कांगड़ा। हर गांव में एक खेल मैदान बनाया जाएगा। इसके लिए युवा खिलाड़ी आवेदन दे सकते हैं। वे आवेदन को खेल व अन्य विभागों से तालमेल बनाकर आगे बढ़ाएंगे। यह बात रविवार काे एपीएमसी जिला कांगड़ा के चेयरमैन निशु मोंगरा ने कही। उन्हाेंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू गांवों में खेल मैदानों के लिए बेहद गंभीर हैं। इस दौरान पुराना कांगड़ा की एलुनिया बाबा सभा और अन्य लोगों ने उनसे मुलाकात की और अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। पुराना कांगड़ा में शेड के लिए बजट मुहैया करवाने पर एलुनिया बाबा सभा ने निशु मोंगरा का धन्यवाद किया। माेंगरा ने अपने कार्यालय में आज लगभग 100 समस्याएं सुनीं। इस मौके पर कांगड़ा के पार्षद अनिल कुमार, कुलभूषण, सचिन, कमलजीत, हरीश, अंकुश, विशाल, कृष, लेखराज, साहिल, रविंद्र और अजय आदि मौजूद रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 19:50 IST
कांगड़ा के हर गांव में बनेगा खेल मैदान : नीशू मोंगरा #APlaygroundWillBeBuiltInEveryVillageOfKangra:NishuMongra #SubahSamachar