Sri Ganganagar News: व्यापारी की आंखों में मिर्च डालकर लूटे नकदी और लैपटॉप, बचाने गए युवक पर चाकू से हमला

हनुमानगढ़ रोड स्थित चैताली एन्क्लेव में गुरुवार रात दो बदमाशों ने एक व्यापारी पर हमला कर उसकी आंखों में मिर्च डाल दी और 4 लाख रुपये नकद व एक लैपटॉप लूटकर फरार हो गए। बदमाशों के फरार होते समय जब एक युवक ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, तो उन्होंने उस पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस के अनुसार पीड़ित गुरुशरण गोयल मनन प्लाई स्टोर का मालिक है। वह रात में दुकान बंद कर घर लौट रहा था। इसी दौरान दो युवक पहले से पीछा करते हुए उसके पास पहुंचे और अचानक उस पर मिर्च फेंक दी। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता बदमाशों ने उससे करीब 4 लाख रुपये और लैपटॉप छीन लिया। हल्ला सुनकर मौके पर पहुंचे सोनू नामक युवक ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन बदमाशों ने चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही एसएचओ सुभाष, एएसपी रघुवीर शर्मा और सीओ सिटी विशाल जांगिड़ सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल व आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। ये भी पढ़ें:Jodhpur News:आसाराम को 6 महीने की अंतिरम जमानत, गुजरात हाईकोर्ट से मिली राहत, पालगांव स्थित आश्रम पहुंचा पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि वारदात के खुलासे के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं। एक टीम घटनास्थल से लेकर बदमाशों के आने-जाने का रूट खंगाल रही है, जबकि दूसरी टीम संदिग्धों की पहचान में जुटी है। तीसरी टीम पीड़ितों के बयान और तकनीकी साक्ष्य जुटा रही है, वहीं चौथी और पांचवीं टीम संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि बदमाशों ने गुरुशरण का दुकान से पीछा किया और मौका देखकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। सीओ सिटी को मामले की निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और दावा किया गया है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 08:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sri Ganganagar News: व्यापारी की आंखों में मिर्च डालकर लूटे नकदी और लैपटॉप, बचाने गए युवक पर चाकू से हमला #CityStates #Crime #Rajasthan #SriGanganagar #RobberyByPuttingChilliInEyes #HanumangarhRoad #ChaitaliEnclave #FledAfterRobbingLaptop #CashLooted #AdmittedInDistrictHospital #CctvFootage #AttackWithSharpWeapon #AttackWithKnife #RobberyFromBusinessman #SubahSamachar