Umaria News: लापरवाही से मजदूर की मौत, फिल्टर वाटर टैंक में ड्यूटी के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव

उमरिया जिले के मानपुर के इंदवार क्षेत्र में स्थित ग्राम झाल के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में ड्यूटी कर रहे 25 वर्षीय युवक सुजीत प्रजापति की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में पानी टैंक से बरामद होने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों और प्लांट के जिम्मेदार अधिकारियों के बीच तनावपूर्ण माहौल बन गया। पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। मृतक के भाई ने बताया कि सुजीत पिछले कुछ दिनों से बीमार था और बार-बार छुट्टी मांग रहा था, लेकिन प्रोजेक्ट मैनेजर ने उसे छुट्टी देने से इनकार कर दिया। गुरुवार सुबह 10 बजे वह रोज की तरह प्लांट पर काम करने गया था। दोपहर करीब 12 बजे जब उसका भाई खाना देने पहुंचा तो सुजीत वहां नहीं मिला। खोजबीन करने पर उसका मोबाइल प्लांट के ऑफिस में चार्जिंग पर रखा मिला, जिससे पता चला कि उसकी ड्यूटी पानी टैंक की सफाई में लगाई गई थी। जब परिजनों ने टैंक के पास जाकर देखा तो वहां सुजीत की चप्पल तैर रही थी, जिससे अनहोनी की आशंका हुई। तुरंत कंपनी के अधिकारियों को जानकारी दी गई, जिसके बाद टैंक का पानी कम किया गया तो सुजीत का शव अंदर पड़ा मिला। ये भी पढ़ें-आग से कैसे बचाएं फसलें कृषि वैज्ञानिक डॉ. धनंजय ने किसानों को दी यह सलाह कंपनी की लापरवाही पर उठे सवाल परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद कंपनी के अधिकारियों ने मामले को छुपाने का प्रयास किया। बिना किसी सूचना के सुजीत को आनन-फानन में मानपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जैसे ही यह खबर गांव में फैली, बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए। बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन को मोर्चा संभालना पड़ा। ये भी पढ़ें-तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरो को मारी टक्कर, फिर दुकान में घुसा, एक ही परिवार के पांच लोग घायल प्रोजेक्ट मैनेजर पर हत्या का आरोप परिजनों ने पुलिस को बताया कि प्लांट में मजदूरों से बिना किसी सुरक्षा उपकरण के जोखिम भरे काम कराए जाते हैं। सुजीत की ड्यूटी भी पानी टैंक की सफाई में अकेले लगाई गई थी, जबकि वहां एक और व्यक्ति होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी। इस लापरवाही के लिए परिजनों ने प्रोजेक्ट मैनेजर राकेश यादव को जिम्मेदार ठहराया है और उन पर गैर-इरादतन हत्या (धारा 304) के तहत कार्रवाई की मांग की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 10, 2025, 19:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Umaria News: लापरवाही से मजदूर की मौत, फिल्टर वाटर टैंक में ड्यूटी के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव #CityStates #MadhyaPradesh #Umaria #SubahSamachar