Meerut News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर निकाला पथ संचलन
रोहटा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अंतर्गत विजयादशमी उत्सव के अवसर पर गांव रसूलपुर जाहिद में पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन संघ के मेरठ विभाग प्रचारक विनीत कौशल के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।जिला प्रचारक दीपक ने संघ की 100 वर्षों की यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संघ ने राष्ट्र निर्माण, सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण के लिए निरंतर कार्य किया है। उन्होंने विभिन्न सेवा कार्यों और समाज में संघ की भूमिका पर भी विस्तार से चर्चा की। अध्यक्षता सूबेदार मेजर राजपाल ने की। इस मौके पर खंड संघचालक इकबाल, विनय, अनुज, बबलू, केशव, प्रदीप गुप्ता, रजत हुड्डा, विजय शर्मा, गौरव शर्मा, जगत सिंह, मोहन गुर्जर, हरि शर्मा, सोनू हुड्डा, गोपाल शर्मा शामिल रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 16:18 IST
Meerut News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर निकाला पथ संचलन #AProcessionWasTakenOutOnTheCentenaryYearOfTheRashtriyaSwayamsevakSangh. #SubahSamachar