Bareilly News: शासन को भेजा जाएगा करमपुर चौधरी को नगर निगम सीमा क्षेत्र में शामिल करने का प्रस्ताव
बरेली। नगर निगम के कंजादासपुर वार्ड से जुड़ चुके करमपुर चौधरी गांव को जल्द ही शहर जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इसे नगर निगम सीमा में शामिल करने के लिए सोमवार को नगर निगम सदन ने प्रस्ताव पारित किया है। अब इसे शासन भेजा जा रहा है। शहर से सटे हुए गांव धौरेरा माफी, डोहरा, करगैना और करेली को पहले ही शहरी सीमा क्षेत्र में शामिल करने का प्रस्ताव शासन तक जा चुका है। अब इस सूची में करमपुर चौधरी का नाम भी जुड़ गया। नगर निगम की सीमा के विस्तार पर इस गांव की आबादी और आसपास इसी गांव के रकबे में बसी कॉलोनियों को सड़क, सीवर, सफाई और अन्य शहरी सुविधाओं का लाभ मिलेगा। नगर निगम को 15 हजार नए करदाता मिलेंगे। रामपुर गार्डन के पार्षद राजेश अग्रवाल ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने प्रस्ताव रखा था, पार्षद आरिफ कुरैशी ने अनुमोदन किया। ब्यूरो--करमपुर चौधरी गांव शहर की सीमा से जुड़ चुका है। यहां के लोग लगातार शहरी सुविधाओं की मांग कर रहे हैं। नगर निगम सदन में पारित होने के बाद अब प्रस्ताव को शासन में भेजा जा रहा है। - उमेश गौतम, महापौर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 29, 2025, 06:03 IST
Bareilly News: शासन को भेजा जाएगा करमपुर चौधरी को नगर निगम सीमा क्षेत्र में शामिल करने का प्रस्ताव #AProposalToIncludeKarampurChaudharyInTheMunicipalCorporationBoundaryAreaWillBeSentToTheGovernment #SubahSamachar