UP: रिश्तेदार की हरकत से उड़े घरवालों के होश, किशोरी को जबरन ले गया...छोटी बहन को भी नहीं छोड़ा
आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र के गांव में बुधवार दोपहर खेत की ओर गई किशोरी को उसका ही रिश्तेदार तमंचा दिखाकर साथियों के साथ उठा ले गया। छोटी बहन ने विरोध किया तो उसके साथ भी छेड़छाड़ और पीटने का आरोप है। पीड़ित परिवार ने रिश्तेदार युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि बुधवार दोपहर करीब दो बजे 2:00 बजे दो नाबालिग सगी बहनें खेत में शौच के लिए गई थीं। आरोप है कि तभी थाना इरादतनगर क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला रिश्तेदार अपने तीन दोस्तों के साथ आया और किशोरी को तमंचा दिखाकर जबरन अपने साथ ले गया। किशोरी की छोटी बहन ने विरोध किया तो उसकी पिटाई कर दी। जिससे वह बेहोश होकर खेत में गिर गई। काफी देर तक बहनों के घर नहीं लौटने पर मां उन्हें खोजते हुए पहुंची, तो खेत में छोटी बेटी बेहोश मिली। होश में आने के बाद छोटी बेटी ने घटना की जानकारी मां को दी। आरोप लगाया कि विरोध करने उसके साथ छेड़छाड़ की गई। बेरहमी से उसकी पिटाई भी की। किशोरी के पिता ने थाना फतेहाबाद में घटना की तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 16, 2025, 02:35 IST
UP: रिश्तेदार की हरकत से उड़े घरवालों के होश, किशोरी को जबरन ले गया...छोटी बहन को भी नहीं छोड़ा #CityStates #Agra #AmarUjala #Kidnap #Fatehabad #FatehabadAbduction #MinorGirlKidnapped #SisterAssaulted #RelativeCrime #PistolThreat #PoliceProbe #SubahSamachar