Haridwar News: व्यापारी पर महिला से छेड़खानी के आरोप में रिपोर्ट दर्ज
- ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र का मामला, पुलिस ने शुरू की जांचसंवाद न्यूज एजेंसीहरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला के साथ रास्ते में छेड़खानी और उसे धमकाने के आरोप में पुलिस ने एक व्यापारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। वहीं, मामले में व्यापारी पक्ष की तरफ से भी पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस के अनुसार, एक कॉलोनी निवासी महिला ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि 18 नवंबर की रात करीब 9:30 बजे वह रानीपुर मोड़ से घर लौट रही थीं। रामेश्वर मंदिर के पास पहुंचने पर अंकित अग्रवाल स्कूटी के साथ खड़ा मिला। आरोप लगाया कि वह अपने बेटे से फोन पर बात कर रही थीं। उसी समय वह उनका हाथ पकड़कर उन्हें अपनी तरफ खींचने लगा। आरोप लगाया कि वह घबरा गईं। उनके शोर मचाने पर दुकान के एक कर्मचारी आया जिसके बाद वह अपने घर जा सकीं। महिला का आरोप है कि बाद में अंकित ने उनके पति को फोन कर धमकाया। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि इस संंबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। गहनता से जांच की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 23, 2025, 18:27 IST
Haridwar News: व्यापारी पर महिला से छेड़खानी के आरोप में रिपोर्ट दर्ज #AReportHasBeenFiledAgainstABusinessmanForAllegedlyHarassingAWoman #SubahSamachar
