Bareilly News: महिला से कुंडल नोचने के मामले में रिपोर्ट दर्ज
आंवला। आंवला-रामनगर रोड पर अपने बेटे के साथ बाइक से रिश्तेदारी में जा रही महिला के कान से दिनदहाड़े कुंडल नोचने के मामले में पुलिस ने देर रात अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। महिला के बेटे पृथ्वीराज द्वारा दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा गया है कि वे बुधवार दिन में 11:30 बजे देवकोला गांव निवासी अपनी बुआ आरती के यहां जा रहे थे। मऊचंदपुर धर्मकांटा से दो मीटर पहले बाइक सवार दो युवक आए और मां नेमवती के कान से कुंडल नोच कर भाग गए। आरोपी का पीछा किया पर वे भाग गए। आरोपी की बाइक पर आर-15 लिखा हुआ था। घटना से महिला का कान फट गया। दिनदहाड़े हुई घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गयी। पूरे दिन थाना पुलिस इस रोड पर लगे सारे सीसीटीवी खंगालती रही। पुलिस अगले दिन इस रोड पर संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी करती दिखी। वहीं, इस मामले में कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह ने घटना के शीघ्र खुलासे की बात कही है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 29, 2025, 06:05 IST
Bareilly News: महिला से कुंडल नोचने के मामले में रिपोर्ट दर्ज #AReportHasBeenFiledInTheCaseOfSnatchingAWoman'sEarring #SubahSamachar